Bihar Politics: 'NDA' ने किया विकास, विपक्ष के पास 'मुद्दे' नहीं! | BJP का हमला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 11:34 AM (IST)
बीजेपी नेता दिलीप जैसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने मतदाताओं की सभी अपेक्षाएं पूरी की हैं और विकास के पथ पर काम किया है। जैसवाल ने सवाल उठाया कि विपक्ष मूलभूत सुविधाओं और विकास पर वोट क्यों नहीं चाहता। उन्होंने कहा, "जनता सरकार क्यों चुनती है? जनता सरकार चुनती है कि कानून का राज़ हो? जनता सरकार चुनती है की उनको मूलभूत फंडमेंटल जो उनकी जरूरत है, उसका पूरा हो। राज्य के अंदर विकास हो।" जैसवाल के अनुसार, सरकार ने जनता की अपेक्षा से दोगुना काम किया है, इसलिए विपक्ष के पास विकास पर बात करने के लिए कुछ नहीं है और वे केवल अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव विकास के लिए होते हैं और बिहार के नए विकसित सपने को साकार करने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही होगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने महिला क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को हराने पर बधाई दी।