Bihar Politics : 'क्या BJP नेता खुद को भगवान समझ रहे'- पीएम के बयान पर भड़के Tejashwi Yadav
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 07 Apr 2024 05:23 PM (IST)
तेजस्वी यादव ने कहा, " भ्रष्टाचार पर आज मैंने ट्वीट किया है उम्मीद है प्रधानमंत्री उस पर अपनी बात कहेंगे... परिवारवाद पर जब हमने आंकड़े दिए वह केवल बिहार के आंकड़े थे उस पर प्रधानमंत्री चुप क्यों है?... हम और आप हिंदू नहीं है? मेरे घर में मंदिर है हम पूजा करते है, क्या यह दिखाने वाली है ?