Russia-Ukraine War: 'एजेंट ने फंसाया', रूस में फंसे भारतीय ने लगाई गुहार, Owaisi ने लिखी चिट्ठी
एबीपी न्यूज़ | 18 Oct 2025 12:02 AM (IST)
बिहार में चुनावी सरगर्मियों के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर आगामी चुनावों के लिए NDA की रणनीति पर चर्चा की. शाह ने स्पष्ट किया कि चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा, 'जंगलराज' के खिलाफ लड़ाई का उल्लेख करते हुए. इस बीच, बिहार में महागठबंधन में सीटों पर संग्राम छिड़ा है. भारतीय वायु सेना दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर वायु सेना बनी, और स्वदेशी लड़ाकू विमान तेजस के नए संस्करण ने पहली उड़ान भरी. गुजरात में कैबिनेट विस्तार भी हुआ. रूस में फंसे एक भारतीय युवक की वापसी के लिए परिवार ने गुहार लगाई है, जिसे नौकरी के बहाने रूस भेजकर हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया गया. AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा. छत्तीसगढ़ में 150 से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया. पंजाब के डीआईजी हरचरण भुल्लर को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. दिल्ली में प्रदूषण से निपटने हेतु कृत्रिम बारिश की तैयारी है.