Bihar Political Crisis: बिहार राजनीति में मचे घमासान का पूरा समीकरण समझिए | Breaking | Nitish Kumar
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 27 Jan 2024 10:59 PM (IST)
बिहार की राजनीति में उलटफेर की सबसे पहले भविष्यवाणी 'हम' संयोजक जीतन राम मांझी ने की थी. उन्होंने कहा था कि 'खेला होबे'. इस बयान के बाद कयास लगाने शुरू हो गए हैं. वहीं, बदलते बिहार की समीकरण को लेकर जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि हम हमेशा से कहते रहे हैं कि जनवरी 20 से 30 तक बिहार की राजनीति में परिवर्तन का समय होगा. यही दिख भी रहा है. कोई कहता है कि आज ही हो जाएगा, कोई कहता है कि कल हो जाएगा. कयास लगाए जा रहे हैं. परिवर्तन दिख रहा है. सीएम कौन होगा? ये अंदरूनी मामला है. नीतीश कुमार सीएम पद से समझौता नहीं कर सकते हैं, ऐसा दिखता है.