Bihar Police Recruitment Protest: पटना में युवाओं पर लाठीचार्ज, CM आवास घेराव की कोशिश!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Sep 2025 03:02 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में युवा सड़कों पर उतरकर पुलिस भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार रोजगार के झूठे दावे कर रही है और जमीनी हकीकत कुछ और है। प्रदर्शनकारी बिहार दरोगा और बिहार पुलिस में बहाली प्रक्रिया पूरी करने की मांग कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांगों में BPSSSC और BSSC में पारदर्शिता, आंसर की, कट ऑफ, ओएमआर कार्बन कॉपी और भर्ती कैलेंडर जारी करना शामिल है। युवा सीएम आवास की ओर बढ़ रहे थे, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि शांतिपूर्ण आंदोलन के दौरान उन पर लाठीचार्ज किया गया और महिला पुलिसकर्मी न होने के बावजूद महिला अभ्यर्थियों पर भी लाठियां चलाई गईं। एक प्रदर्शनकारी ने कहा, 'भर्ती निकालो वरना तो चुनाव में सबक सीखा देंगे और इस सरकार को उखाड़ फेकेंगे।' अभ्यर्थियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे प्रदर्शन जारी रखेंगे। इस प्रदर्शन में बिहार के अलग-अलग जिलों से युवा शामिल हुए हैं, जिससे पटना की सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है।