Bihar Police Encounter: बिहार में 'अपराध' का तांडव, पुलिस का 'एक्शन' जारी!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 05:14 PM (IST)
बिहार में ताबड़तोड़ अपराध की घटनाओं से राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। विपक्ष सुशासन व्यवस्था पर सवाल उठा रहा है। सुशासन को ऐसी व्यवस्था बताया गया है जहाँ सरकार पारदर्शी तरीके से काम करे और जनता के प्रति जवाबदेह हो, साथ ही कानून का राज़ कायम हो। राजधानी पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इससे दो हफ्ते पहले पटना के पोलो रोड पर एक युवक पर गोलियां चलाई गईं। सीवान में तीन भाइयों को सरेआम काट डाला गया। नालंदा में दो नाबालिगों की हत्या हुई। पूर्णिमा में एक ही परिवार के पांच लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया। इन घटनाओं के बाद बिहार पुलिस ने कार्रवाई की। गोपाल खेमका हत्याकांड में शूटर उमेश को गिरफ्तार किया गया। उमेश ने हथियार सप्लायर राजा से हथियार लेने की बात कबूली थी। इसके बाद पुलिस ने पटना सिटी के गंगा तट पर एक ईंट भट्ठे के पास राजा नाम के हथियार सप्लायर को एनकाउंटर में मार गिराया। पुलिस के अनुसार, राजा ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में उसे ढेर कर दिया गया। पुलिस शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई सवालों के जवाब देगी। इस एनकाउंटर के बाद एनडीए के नेताओं ने कहा कि "ये नीतीश कुमार की सरकार है जो अपराधियों पे कार्रवाई करती है।"