Bihar Opposition Protest: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर 'INDIA' गठबंधन का जोरदार प्रदर्शन | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 20 Jul 2024 02:27 PM (IST)
Bihar Opposition protest: बिहार में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर महागठबंधन ने सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की पूरी रणनीति बना ली है. अपराध के खिलाफ आरजेडी का प्रतिरोध मार्च शनिवार (20 जुलाई) को विभिन्न जिलों में निकाला जाएगा. महागठबंधन के तमाम नेता सड़क पर उतरकर बिगड़ती कानून-व्यवस्था और राज्य सरकार की कमियों और नाकामियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसे लेकर तमाम जिलों में प्रशासन भी अलर्ट है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एनडीए सरकार पर तीखे प्रहार कर रहे हैं, अपराध के आंकड़े जारी कर रहे हैं और राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैंदेखिए पूरी अपडेट सिर्फ एबीपी न्यूज़ पर