Bihar News : Nitish ने ठुकराया न्योता तो Lalu ने लपक लिया । Ramadan । Waqf Board | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Mar 2025 06:59 PM (IST)
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का विरोध प्रदर्शन दिल्ली से निकलकर बिहार पहुंच गया है...पटना के गर्दनीबाग में मुस्लिम संगठनों के विरोध प्रदर्शन में लालू यादव, तेजस्वी यादव ने भी केंद्र की nda सरकार के खिलाफ हुंकार भरी....तो बिहार की राजनीति में अपने लिए जमीन तैयार करने की कोशिश कर रहे प्रशांत किशोर भी शामिल हुए....हालांकि इस प्रदर्शन में शामिल होने के लिए नीतीश कुमार और चिराग पासवान को भी न्योता भेजा गया था...लेकिन वो शामिल नहीं हुए... .