Bihar News: Nitish सरकार में जिंदा हो गए मुर्दे!! कैमूर में 7 मृतक लोगों को जमीन बांट दी गई
ABP News Bureau | 19 Dec 2021 08:52 AM (IST)
कैमूर में सात मृतक लोगों को जमीन बांट दी गई इतना ही नहीं सरकारी रिकॉर्ड में मृतक लोगों का अंगूठे का निशान भी पाया गया. मामला कैमूर जिले के भगवानपुर अंचल के कटकरा गांव का है. जहां एक तालाब कि जमीन लाल कार्ड के जरिए 26 भूमिविहीन लोगों को दी गई.
मामला कोर्ट में चल रहा था और 3 सितंबर 2021 को भभुआ कोर्ट ने फैसला असल मालिक के हक में सुनाया था...तालाब के मालिक का कहना है कि फैसला आने के बाद सीओ भगवानपुर ने आनन फानन में फर्जी तरीके से इन 26 लोगों को तालाब के नाम पर लाल कार्ड के तहत जमीन दी गई.
इनमें से कुछ तो ऐसे थे जिनकी मौत 12 साल पहले हो चुकी थी.