Bihar News: छात्र ने दिखाए अपनी पीठ पर पड़ी लाठियों के निशान,कहा-हम छात्र हैं आतंकी नहीं
ABP News Bureau | 23 Aug 2022 12:38 PM (IST)
एबीपी न्यूज लगातार आपको पटना में शिक्षक की नौकरी मांग रहे लोगों पर बेरहमी से लाठी चार्ज की तस्वीरें दिखा रहा है और ये सवाल उठा रहा है कि नौकरी का वादा करने वाली सरकार में ये अत्याचार क्यों. सवाल ये है कि छात्रों पर लाठी बरसाने वाले एडीएम के के सिंह पर कानून की लाठी कब चलेगी. इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि आज भी शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू हो गया है.