Bihar News: बिहार विधानसभा में नया स्पीकर बनने की तैयारी शुरू,प्रेम कुमार ने भरा अपना नामांकन
बिहार विधानसभा की 18वीं विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो गया, जिसमें नव-निर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर नरेंद्र नारायण यादव ने शपथ दिलाई। इसी बीच विधानसभा के स्पीकर पद को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीजेपी नेता डॉ. प्रेम कुमार ने स्पीकर पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, और विपक्ष द्वारा कोई उम्मीदवार न उतारे जाने के कारण उनका निर्विरोध चयन तय माना जा रहा है। नामांकन के बाद डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह निर्णय एनडीए नेताओं की सहमति से लिया गया है और परिणाम औपचारिक रूप से कल घोषित किए जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि लोकतंत्र में सत्ता और प्रतिपक्ष दोनों का सम्मान आवश्यक है और वे सभी सदस्यों को विश्वास में लेकर सदन को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास करेंगे। नौ बार के विधायक और दस मंत्रालयों का अनुभव रखने वाले डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि यह उनके लिए नई जिम्मेदारी नहीं है और वे इसे पूरी निष्ठा से निभाएंगे। अपने क्षेत्र गया की जनता के प्रति उन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें लगातार जनता का प्रेम और समर्थन मिलता रहा है।