Bihar News: छपरा डबल मर्डर केस में पुलिस ने 2 लोगों को किया गिरफ्तार | ABP News |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 12 Jun 2024 02:29 PM (IST)
ABP News: छपरा में बुधवार की सुबह अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. इस घटना में वकील पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मेथवालिया निवासी अधिवक्ता पिता राम अयोध्या राय और उनके अधिवक्ता पुत्र सुनील राय कचहरी जा रहे थे. इस दौरान में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. मौके पर अफरा-तफरी मच गई. उनको अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मौके पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची हुई है और जांच में जुटी है. वहीं, पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है.