Bihar News : आज Anand Mohan Singh की रिहाई के खिलाफ याचिका पर होगी Supreme Court में सुनवाई
ABP News Bureau | 19 May 2023 10:00 AM (IST)
पटना: पूर्व सांसद और बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह (Anand Mohan Singh) की रिहाई के खिलाफ आज शुक्रवार (19 मई) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई होगी. गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णैया (G Krishnaiah) की पत्नी उमा कृष्णैया (Uma Krishnaiah) ने इस रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. याचिका पर आठ मई को पहली सुनवाई हुई थी. उस दिन कोर्ट ने बिहार सरकार और आनंद मोहन दोनों को नोटिस जारी किया था. आज फिर सुनवाई होनी है.