Political Clash: Chhapra में NDA कार्यकर्ताओं में 'टिकट' पर हंगामा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 22 Sep 2025 11:38 AM (IST)
बिहार के सारण जिले के छपरा में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उस वक्त हंगामा देखने को मिला जब दो नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए. यह घटना सोनपुर इलाके के एक उच्च विद्यालय में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान हुई. बीजेपी नेता पंकज सिंह और पूर्व विधायक विनय सिंह के समर्थकों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया. दोनों ही नेताओं के समर्थक एक दूसरे से उलझते हुए दिखे. इस दौरान उनके बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की हुई. कुछ लोगों ने कुर्सी उठाकर भी हमले की कोशिश की. बताया जा रहा है कि पूरा विवाद टिकट बंटवारे को लेकर खड़ा हुआ था. इस विवाद के बाद काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा. इस घटना ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय छेड़ दिया है.