Marks Scandal: जोधपुर की MBM University में नंबरों की 'लूट', 100 में से मिले 138 अंक!
एबीपी न्यूज़ | 10 Oct 2025 07:58 PM (IST)
बिहार में एनडीए के भीतर सीटों के बंटवारे को लेकर मंथन जारी है, जहां चिराग पासवान की पार्टी की मांगों ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है. इस बीच, नोबेल शांति पुरस्कार 2025 की घोषणा हुई है, जो वेनेजुएला की विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो को प्रदान किया गया है. वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य को लेकर उनके अनुयायियों में चिंता बनी हुई है, हालांकि आश्रम ने उनके स्वस्थ होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपने जीवन को 'आखिरी फिल्म' बताया था. देश में कई घटनाएं भी सामने आईं; मध्य प्रदेश के धार में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जबकि बेंगलुरु में एक पेट्रोल पंप पर बेकाबू कंटेनर घुस गया. जोधपुर की एमबीएम यूनिवर्सिटी में छात्रों को 100 में से 138 अंक मिलने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. भारत दौरे पर आए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर मुत्ताकी ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है. अयोध्या में एक घर में हुए धमाके में छह लोगों की मौत हो गई, जिसके पीछे अवैध पटाखों का कारोबार होने का संदेह है. इसके अतिरिक्त, छत्तीसगढ़ में एक छात्र द्वारा एआई की मदद से 36 छात्राओं की अश्लील तस्वीरें बनाने का मामला भी सामने आया है.