Bihar Election 2025: महागठबंधन में 'सीट' पर 'किच-किच', 'तेजस्वी' की चुनौती! NDA Vs RJD
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 10:58 PM (IST)
महागठबंधन में आठ सहयोगी दल होने के कारण सीटों के बंटवारे को लेकर आंतरिक खींचतान जारी है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सभी सहयोगियों को खुश रखने में कठिनाई महसूस कर रहा है। तेजस्वी यादव लगातार समझाने-बुझाने में लगे हुए हैं, हालांकि "ऑल इज वेल" के दावे किए जा रहे हैं। सीटों के मोलभाव में जुटी कांग्रेस के अनुसार, घोषणा जल्द होगी, लेकिन इसकी कोई निश्चित तारीख नहीं है। वीआईपी (VIP) के मुकेश सहनी ने बताया कि सीट बंटवारे की प्रेस कॉन्फ्रेंस 8 अक्टूबर को होनी थी, जो टल गई। इस बीच, RJD ने महागठबंधन के मंच से तेजस्वी यादव की मुख्यमंत्री उम्मीदवारी के ऐलान का दबाव बढ़ा दिया है। अन्य घटक दलों को तेजस्वी के नाम पर आपत्ति नहीं है, लेकिन कांग्रेस अभी भी आनाकानी कर रही है। सीट बंटवारा सुलझा नहीं कि उपमुख्यमंत्री पद की दावेदारी पर नई होड़ शुरू हो गई है, जिसमें तीन उपमुख्यमंत्री बनाने की बात भी चल रही है, जिसमें दलित उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं। तेजस्वी यादव ने सरकारी नौकरी का वादा किया, लेकिन सीट बंटवारे पर सवाल का जवाब देने से इनकार करते हुए कहा, "मेरा जवाब केवल आज के मु्द्दे पर होगा।" सूत्रों के मुताबिक, सीट बंटवारे के दो नए फॉर्मूले सामने आए हैं, जिनमें RJD को 138 या 130 सीटें, कांग्रेस को 52 या 55, लेफ्ट को 35, VIP को 15 या 20, JMM को 2 और IIP को 1 सीट मिल सकती है। इन दोनों फॉर्मूलों से पशुपति कुमार पारस की पार्टी RLJP का नाम गायब है। कुल मिलाकर, महागठबंधन में सीटों के लिए दांवपेच चरम पर है।