Bihar Mahagathbandhan Seat Sharing: Formula तय, RJD 140, Congress 52 सीटें
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 01:02 PM (IST)
पटना में कांग्रेस की CWC बैठक के बीच महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है। बिहार में महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे का फॉर्मूला लगभग तय हो गया है। इस फॉर्मूले के तहत RJD 140 सीटों पर, Congress 52 सीटों पर, Left पार्टियों को 35 सीटों पर और मुकेश सहनी की VIP 15 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। यदि पशुपति पारस की RLJP और JMM महागठबंधन में शामिल होती हैं, तो उन्हें भी दो-दो सीटें दी जा सकती हैं। 2020 के विधानसभा चुनाव में Congress ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था, लेकिन इस बार यह आंकड़ा घटकर 52 पर आ गया है। पिछली बार Congress का स्ट्राइक रेट सबसे खराब रहा था। सूत्रों के अनुसार, "राजद के सामने किसी भी दल की महागठबंधन में चलने वाली नहीं है और ऐसे में सबसे बड़ी भूमिका में सबसे बड़े भाई के तौर पर यहाँ पर सीट शेयरिंग के भीतर आर जेडी ने अपना सिक्का जमा लिया।" यह भी बताया गया है कि विजयदशमी के आसपास सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान हो सकता है।