Bihar Liquor Smuggling: नवादा में 186 लीटर शराब जब्त, Car में 'गुप्त तहखाना'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 11:30 AM (IST)
बिहार में पिछले नौ साल से शराब बंदी लागू है, इसके बावजूद शराब की तस्करी लगातार जारी है। बिहार पुलिस ने नवादा जिले में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 186 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब गाड़ियों में गुप्त तरीके से छिपाकर लाई जा रही थी। पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद चेकिंग अभियान चलाया गया। तस्करों ने किसी को शक न हो, इसके लिए कार में एक गुप्त तहखाना बनाया था। इसी तहखाने के भीतर शराब की बोतलें कपड़ों में बांधकर छिपाई गई थीं। पुलिस की चेकिंग के दौरान इस गुप्त तहखाने पर नजर पड़ी और शराब की बड़ी खेप जब्त कर ली गई। हालांकि, शराब तस्कर पुलिस की दबिश से पहले ही फरार हो गए। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है। यह घटना बिहार में शराबबंदी को चुनौती देने वाले तस्करों के नए तरीकों को उजागर करती है।