Librarian Recruitment: CM Nitish Kumar का काफिला रोका, अभ्यर्थियों ने पूछे सवाल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Sep 2025 08:18 AM (IST)
बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले को लाइब्रेरियन भर्ती के अभ्यर्थियों ने रोक दिया। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से लाइब्रेरियन के 16500 पदों पर भर्ती को लेकर सवाल किए। उन्होंने पूछा, "16500 हमने पद निकालेंगे सर वो अभी तक?" मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अभ्यर्थियों के सवालों का जवाब नहीं दिया। जवाब न मिलने पर अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से लिखित में शिकायत देने को कहा, जिसके बाद मुख्यमंत्री वहां से चले गए। नीतीश सरकार ने सभी सरकारी हाई स्कूलों में 6500 लाइब्रेरियन की भर्ती निकालने की बात कही थी। हालांकि, अभी तक ये भर्तियां नहीं आई हैं। चुनाव शुरू होने वाले हैं, ऐसे में यह एक बड़ा सवाल है कि क्या ये भर्तियां अब आएंगी या नहीं। अभ्यर्थियों में इस देरी को लेकर काफी नाराजगी है।