Bihar Law and Order: तेजस्वी का Nitish-Modi पर हमला, कुर्सी बचाने में बिहार बर्बाद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 08 Jul 2025 01:50 PM (IST)
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सियासी घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया है कि "दोनों कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं।" उन्होंने डबल इंजन की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे हैं। हाल ही में गोपाल खेमका की हत्या और नालंदा व मुजफ्फरपुर में हुई अन्य आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जेडीयू प्रवक्ता अनुप्रिया ने सरकार का बचाव करते हुए कहा कि बिहार पुलिस मुस्तैद है और त्वरित कार्रवाई कर रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि अपराधियों को किसी भी राजनीतिक दल का संरक्षण नहीं मिल रहा है। विपक्ष का कहना है कि सरकार अचेत है और मुख्यमंत्री को राज्य में हो रही घटनाओं की जानकारी नहीं है। यह चुनावी साल है और सुशासन तथा कानून व्यवस्था, जो नीतीश सरकार की सबसे बड़ी पहचान रही है, उस पर सवाल उठ रहे हैं।