Bihar Law and Order: बिहार में Crime पर Nawal Sharma और Supriya Shrinate के बीच तीखी बहस
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Jul 2025 06:22 PM (IST)
बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति पर एक गरमागरम बहस हुई। बहस के दौरान राज्य में लगातार बढ़ रहे अपराधों पर चिंता व्यक्त की गई। जुलाई महीने में हुई कई हत्याओं का जिक्र किया गया, जिनमें पारस अस्पताल में कैदी की हत्या, रोहतास में जेडीयू नेता के पिता की हत्या, दानापुर में युवक की हत्या, बेगूसराय में टोल संचालक की हत्या, पटना में वकील और व्यापारी की हत्याएं शामिल हैं। एक पक्ष ने दावा किया कि बिहार में कानून का शासन है और अपराधी पकड़े जाएंगे। उन्होंने अन्य राज्यों से तुलना करते हुए बिहार की स्थिति को बेहतर बताया। हालांकि, दूसरे पक्ष ने इन दावों का खंडन किया और कहा कि अपराधी खुलेआम वारदात को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं। बहस में एक एडीजी के बयान पर भी सवाल उठाए गए, जिसमें उन्होंने अपराध की घटनाओं को मौसम से जोड़ा था। चिराग पासवान ने भी बिहार में कानून व्यवस्था को चिंता का विषय बताया और कहा कि अपराधियों का मनोबल आसमान पर है।