Bihar Law and Order: BJP को Nitish मॉडल पर भरोसा नहीं, 'Jungle Raj' पर घमासान, Tejashwi का तंज!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 15 Jul 2025 11:58 AM (IST)
बिहार में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। भारतीय जनता पार्टी को फिलहाल नीतीश मॉडल पर भरोसा नहीं है। बीजेपी की तरफ से बिहार के लिए योगी मॉडल की मांग की जा रही है, जिसके कारण गठबंधन में जनता दल (यूनाइटेड) और बीजेपी के बीच तेवर तीखे हैं। बिहार में चुनाव नजदीक आने के साथ ही हत्या और लूटमार जैसी आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है। राष्ट्रीय जनता दल और लालू प्रसाद यादव को सत्ता से दूर रखने की कोशिशें बीजेपी और जेडीयू दोनों ही पार्टियां हर चुनाव में करती आई हैं। इन बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार और एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने हाल की आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा, "अपराधी जो है, सम्राट बन चूके हैं और विजय हो चूके हैं, टीचर की हत्या होती है, इंजीनियर की हत्या होती है, डॉक्टर की हत्या होती है, वकील साहब की हत्या होती है।" आरजेडी के इन सवालों का जवाब जेडीयू की ओर से भी आया है। जेडीयू ने लालू राज और नीतीश राज की कानून व्यवस्था पर खुली बहस की पेशकश की है। फिलहाल आरजेडी मौजूदा कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार को घेर रही है, तो जेडीयू लालू राज की कानून व्यवस्था को इस बहस में घसीट लाई है।