Bihar Law And Order: 'दुख है ऐसी सरकार का समर्थन', चिराग पासवान का सरकार पर बड़ा हमला
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Jul 2025 02:42 PM (IST)
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की कानून व्यवस्था पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा है कि अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो बहुत भयानक हालात उत्पन्न हो जाएंगे. चिराग पासवान ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें ऐसी सरकार का समर्थन करना पड़ रहा है जो बिहार वासियों की सुरक्षा करने में असफल हो चुकी है. यह पहली बार नहीं है जब चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए हैं. राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने चिराग पासवान के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि बिहार में अराजकता की स्थिति है और अपराधी बेलगाम हैं. उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान का भी जिक्र किया कि बिहार में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल हो गया है. मृत्युंजय तिवारी ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए 70,000 करोड़ के हिसाब न मिलने की बात भी कही. जनता दल यूनाइटेड के नीरज कुमार ने विपक्ष के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बिहार में कानून का राज है और अपराध की घटनाओं में कमी आई है. उन्होंने कहा कि हर राज्य में अपराध होते हैं और बिहार में भी हो रहे हैं.