Bihar Heavy Rain: कैमूर में बारिश बनी आफत, अस्पताल के ट्रामा सेंटर और वार्ड में घुसा पानी | ABP |
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 05 Jul 2024 03:38 PM (IST)
Bihar Weather News: Bihar Heavy Rain: बिहार में आखिरकार मानसून पहुंच गया है...मॉनसून के बादलों ने राजधानी पटना समेत सभी जिलों में बरसना शुरू कर दिया. बारिश के बाद लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है...वहीं, लोगों की मुश्किलें भी बढ़ा दी है....बिहार के कैमूर में भारी बारिश से एक अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया है...पानी इतना भर गया की अस्पताल के ट्रामा सेंटर और वार्ड में घुस गया. बिहार के कैमूर में भारी बारिश से एक अस्पताल में घुटनों तक पानी भर गया है...पानी इतना भर गया की अस्पताल के ट्रामा सेंटर और वार्ड में घुस गया.