Bihar Floor Test News : गायब हो रहे विधायकों पर JDU की नेता Leshi Singh ने किया बड़ा खुलासा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Feb 2024 05:18 PM (IST)
आज बिहार में एनडीए सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है... विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले हर दल के अपने-अपने दावे हैं...जहां एक तरफ NDA पूर्ण बहुमत का दावा कर रहा है तो RJD गठबंधन नीतीश सरकार को कुछ घंटों का मेहमान बता रही है.