Bihar Exit Poll 2025: अनुमान से अलग आएगा वोट परिणाम?
-AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है..इसके अलावा CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है...वहीं CNX का एग्जिट पोल महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है...जबकि अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जाने का अनुमान है...EXIT POLL के अनुमान देखकर फिलहाल एनडीए के खेमे में जश्न का माहौल है...EXIT POLL देखकर ही एनडीए के समर्थक जीत के प्रति आश्वस्त हो गए हैं...खुशी का आलम ये है कि रिजल्ट से पहले ही लड्डू बन रहे हैं... -AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है..इसके अलावा CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है...वहीं CNX का एग्जिट पोल महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है...जबकि अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जाने का अनुमान है...EXIT POLL के अनुमान देखकर फिलहाल एनडीए के खेमे में जश्न का माहौल है...EXIT POLL देखकर ही एनडीए के समर्थक जीत के प्रति आश्वस्त हो गए हैं...खुशी का आलम ये है कि रिजल्ट से पहले ही लड्डू बन रहे हैं... -AXIS MY INDIA के एग्जिट पोल में महागठबंधन को 98 से 118 सीटें मिलने का अनुमान है..इसके अलावा CNX के एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान है...वहीं CNX का एग्जिट पोल महागठबंधन को 70 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जता रहा है...जबकि अन्य के खाते में 1 से 4 सीटें जाने का अनुमान है...EXIT POLL के अनुमान देखकर फिलहाल एनडीए के खेमे में जश्न का माहौल है...EXIT POLL देखकर ही एनडीए के समर्थक जीत के प्रति आश्वस्त हो गए हैं...खुशी का आलम ये है कि रिजल्ट से पहले ही लड्डू बन रहे हैं...