Electoral Roll Revision: बिहार में 'वोटर लिस्ट' रिवीजन पर 'चंद्रशेखर' का आरोप, 'बैलेट पेपर' की मांग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 07 Jul 2025 12:26 PM (IST)
बिहार में जारी वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर विपक्ष की तरफ से चौतरफा हमला बोला जा रहा है। कांग्रेस ने इस प्रक्रिया को लेकर सवाल उठाए हैं। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर ने ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग की है। सांसद चंद्रशेखर ने आरोप लगाया कि बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन की प्रक्रिया 'मोदी सरकार' के इशारे पर हो रही है, जिसका मकसद चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करना है। इस प्रक्रिया से लोगों के अंदर लोकतंत्र का विश्वास कम हो रहा है। एक व्यक्ति ने कहा, "मुझे लगता है कि लोगों के मन में भाव पैदा हो रहा है कि चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।" कांग्रेस नेताओं ने भी चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि चुनाव आयोग को इस मामले में स्थिति साफ करनी चाहिए। विपक्ष का कहना है कि यह पूरी प्रक्रिया क्यों की जा रही है, यह समझ में नहीं आ रहा है। 2003 में जब यह प्रक्रिया हुई थी, तब एक साल लगा था, लेकिन अब इसे आनन-फानन में 25 दिन या एक महीने में करने की बात कही जा रही है। विपक्ष का मानना है कि ऐसे हालात बन गए हैं कि लोगों का व्यवस्था के ऊपर से विश्वास उठ रहा है, जो एक बड़ी चिंता का विषय है। सरकार को इस पर जवाब देना पड़ेगा, लेकिन दुख की बात यह है कि पार्लियामेंट या विधानसभा में सरकार जवाब नहीं देती है।