Bihar Elections: आज से नामांकन शुरू, 17 अक्टूबर तक भर सकेंगे पर्चा
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 07:18 AM (IST)
बिहार चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। उम्मीदवार 17 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। पहले दिन किसी भी बड़े दल के नेता ने नामांकन पत्र नहीं भरा है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और महागठबंधन (Mahagathbandhan) के बीच अभी तक सीट बंटवारे को अंतिम रूप नहीं दिया गया है। इस वजह से पहले दिन बड़े दलों के नेताओं ने नामांकन से दूरी बनाए रखी। चुनाव आयोग ने नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर निर्धारित की है। राजनीतिक गलियारों में सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी जारी है। सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि दोनों प्रमुख गठबंधन कब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी करते हैं। यह चुनाव बिहार की राजनीतिक दिशा तय करेगा। नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही राज्य में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दल अपनी रणनीतियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।