Bihar Elections: RJD की बड़ी बैठक, उम्मीदवारों के नाम पर लगेगी मुहर | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 10:54 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हैं। सीट बंटवारा एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। जहाँ एक ओर NDA में सीटों के बँटवारे पर अभी तक सहमति नहीं बन पाई है, वहीं महागठबंधन में भी पेच फंसा है। आज पटना में दो महत्वपूर्ण बैठकें होने जा रही हैं। JDU की बैठक नीतीश कुमार के आवास पर होगी, जिसमें उम्मीदवारों के नाम और सीट शेयरिंग पर चर्चा होगी। दूसरी ओर, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की भी बड़ी बैठक है, जिसकी अध्यक्षता अरुण भारती कर रहे हैं। सबसे अहम बैठक दोपहर 1 बजे राबड़ी देवी के आवास पर होगी, जहाँ RJD के लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे। इस बैठक में RJD उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे। आज बिहार में 'सियासी गुरुवार' है और ऐसा माना जा रहा है कि सीट बंटवारे को लेकर आज तस्वीर काफी हद तक स्पष्ट हो जाएगी। महागठबंधन में एक संभावित फॉर्मूला भी सामने आया है, जिसके तहत RJD को 118, कांग्रेस को 55, लेफ्ट पार्टियों को 30 और मुकेश सहनी की पार्टी को 30 से 35 सीटें मिल सकती हैं।