चुनाव आयोग का ऐलान छठ के बाद होने वाले हैं Bihar Election | Janhit | 5 Oct | Romana Isar Khan
एबीपी न्यूज़ | 05 Oct 2025 10:54 PM (IST)
बिहार में आगामी चुनावों की तैयारियों के तहत, चुनाव आयोग ने कई नए उपायों की घोषणा की है. इनमें 90,000 पोलिंग बूथ स्थापित करना, प्रति बूथ मतदाताओं की संख्या 1200 तक सीमित करना और EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन तस्वीरें लगाना शामिल है. पारदर्शिता के लिए सभी पोलिंग बूथों पर 100% वेबकास्टिंग की जाएगी. मतदाता अपने मोबाइल फोन बूथ के बाहर तक ले जा सकेंगे और वोटर आईडी कार्ड 15 दिनों में घर पहुंचाए जाएंगे. EVM काउंटिंग में विसंगति होने पर सभी VVPAT की गिनती होगी. इस बीच, बुर्का पहनी महिला मतदाताओं की विशेष जांच की मांग पर विवाद हुआ, जिस पर चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि "वोट वही दे पाएगा जो वोटर होगा. पर्दा नसीन औरतों का भी महिलाओं द्वारा वोटर कार्ड से चेहरे का मिलान कराया जाए."
इसी दौरान, बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री की 'अजीब हरकतों' को लेकर विवाद खड़ा हो गया. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री को लगातार हाथ हिलाते देखा गया. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए और बीजेपी के इशारे पर प्रसाद खिलाने का आरोप लगाया. जेडीयू ने मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्वास्थ्य को ठीक करने का दावा करते हुए पलटवार किया. मुख्यमंत्री ने भी 2005 से पहले के बिहार और परिवारवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा.
इसी दौरान, बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री की 'अजीब हरकतों' को लेकर विवाद खड़ा हो गया. प्रधानमंत्री के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री को लगातार हाथ हिलाते देखा गया. नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए और बीजेपी के इशारे पर प्रसाद खिलाने का आरोप लगाया. जेडीयू ने मुख्यमंत्री द्वारा बिहार के सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्वास्थ्य को ठीक करने का दावा करते हुए पलटवार किया. मुख्यमंत्री ने भी 2005 से पहले के बिहार और परिवारवाद को लेकर पूर्व मुख्यमंत्रियों पर निशाना साधा.