Bihar Elections: CM Nitish Kumar ने 25 लाख महिलाओं को दिए ₹10,000...1 करोड़ को लाभ!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 03 Oct 2025 08:14 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा से पहले, मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने आज एक बार फिर 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में ₹10,000 ट्रांसफर किए हैं. यह राशि मुख्यमंत्री महिला स्वरोजगार योजना के तहत जारी की गई है. इस योजना का ऐलान 26 सितंबर को PM Modi और CM Nitish Kumar ने किया था. इस नई किस्त के साथ, अब तक कुल 1 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है. पैसे जारी करते समय CM Nitish Kumar ने कहा कि 'ये विश्वास का चुनाव होने वाला है'. इस योजना के तहत जिन महिलाओं के आवेदन स्वरोजगार शुरू करने के लिए स्वीकृत होंगे, उन्हें बाद में ₹2 लाख तक की मदद मिल सकती है. इस बीच, चुनाव के ऐलान से ठीक पहले 4 अक्टूबर को PM Modi एक बार फिर बिहार के युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे, जिसमें युवाओं के लिए बड़ी घोषणा होने की संभावना है.