Gandhinagar Garba Violence: गरबा उपद्रवियों पर एक्शन, अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर |
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 10:22 AM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. बीजेपी ने संभावित उम्मीदवारों की सूची तैयार की है, जिसमें लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा, दरभंगा से संजय सरावगी, सहरसा से आलोक रंजन, कटिहार से तारकिशोर प्रसाद और जमुई से श्रेयसी सिंह जैसे नाम शामिल हैं. एनडीए के भीतर सीट बंटवारे पर गतिरोध जारी है. जदयू की भी नीतीश कुमार के आवास पर बैठक होने वाली है. चिराग पासवान ने 36 सीटों की मांग की है, जबकि जीतन राम मांझी ने 15 और उपेंद्र कुशवाहा ने 13 सीटों की मांग की है. इन मांगों से बीजेपी और जदयू के लिए कम सीटें बचेंगी. दूसरी ओर, दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के एएसआई अरविंद ओझा का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एएसआई ओझा को कोर्ट परिसर में प्रवेश करते और एस्केलेटर पर चढ़ने से पहले गिरते हुए देखा गया. वह दिल्ली पुलिस के सुरक्षा विंग में तैनात थे. इस घटना से पुलिस विभाग में शोक का माहौल है.