Bihar Elections 2025: विकास के दावे, 'पलटीमार' आरोप... Bihar में चुनावी घमासान तेज
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 11:18 AM (IST)
एक चर्चा में बिहार के आगामी चुनावों पर बात हुई। एक वक्ता ने बताया कि बिहार गड्ढों वाली सड़कों और बिजली की कमी के दौर से बाहर निकल चुका है। उन्होंने कहा कि 'आज पूरे बिहार में 8800 मेगा वॉर बिजली की खपत है और इसी राज्य में कभी 700 मेगावॉट दिल्ली यात्रियों के कार्यकाल में थी।' वक्ता ने यह भी बताया कि सड़कों पर अंधेरा होने से अपराधियों को फायदा मिलता था, लेकिन अब कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के 'कायाकल्प' का जिक्र किया। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए पुलिस बल में 35% आरक्षण और अन्य योजनाओं को भी रेखांकित किया गया। विपक्ष ने हालांकि आय और गरीबी जैसे मापदंडों पर बिहार के पिछड़ेपन का सवाल उठाया। प्रशांत किशोर और असदुद्दीन ओवैसी जैसे नए खिलाड़ियों की भूमिका पर भी चर्चा हुई। नीतीश कुमार के बार-बार गठबंधन बदलने ('पलटी मार गए') पर भी सवाल उठे। विपक्ष ने सरकार पर 'पैनिक' होकर ताबड़तोड़ घोषणाएं करने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव द्वारा नीतीश कुमार के स्वास्थ्य पर की गई टिप्पणी और 'वोट चोरी' के मुद्दे का भी उल्लेख किया गया।