Bihar Elections 2025: Rahul Gandhi के 'ड्रामा' वाले बयान पर विवाद, भड़क उठे Chirag Paswan | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 Oct 2025 12:51 PM (IST)
लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के प्रमुख एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मंगलवार (28 अक्टूबर 2025) को कहा कि महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का दावेदार घोषित किए जाने से बिहार में एक बार फिर ‘जंगलराज’ की यादें ताजा हो गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि इस कदम से विपक्षी गठबंधन की विधानसभा चुनावों में ‘बची-खुची’ उम्मीद भी खत्म हो गई है. वह एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री पद के लिए उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं किए जाने को लेकर तेजस्वी यादव की टिप्पणी के संबंध में पूछे गए सवालों का जवाब दे रहे थे.