Bihar Election: Amit Shah-Nitish Kumar के बीच 15 मिनट की मीटिंग में क्या डील हुई? | NDA | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 17 Oct 2025 02:50 PM (IST)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने शुक्रवार (17 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पटना में मुलाकात की. अमित शाह और नीतीश की यह मीटिंग करीब 20 मिनट तक चली. इस दौरान चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा हुई. हालांकि एनडीए में सीटों का बंटवारा पहले ही हो चुका है. भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी.अमित शाह यह स्पष्ट कर चुके हैं कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक मुख्यमंत्री पद को लेकर किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. सूत्रों के मुताबिक नीतीश चाहते थे कि उन्हें मुख्यमंत्री पद के चेहरे के तौर पर पेश किया जाए, लेकिन बीजेपी इसके लिए तैयार नहीं हुई.