Bihar Election: Tejashwi Yadav के Job Promise पर घमासान, Dev Kumar Chaurasia, Luv Kumar Singh
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 06:30 PM (IST)
बिहार में आगामी चुनावों से पहले नौकरी के वादों पर तीखी बहस छिड़ गई है। राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव द्वारा 2.75 करोड़ परिवारों को सरकारी नौकरी देने के वादे पर सवाल उठाए गए हैं। चर्चा के दौरान, बिहार के बजट का हवाला देते हुए इस वादे की वित्तीय व्यवहार्यता पर गंभीर चिंताएं व्यक्त की गईं, क्योंकि राज्य का वार्षिक बजट 3.16 लाख करोड़ रुपये है, जबकि इस वादे को पूरा करने के लिए 9 लाख करोड़ रुपये प्रति वर्ष की आवश्यकता होगी। भारतीय जनता पार्टी के एक प्रतिनिधि ने लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर निशाना साधते हुए कहा, "लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए नौकरी का जो एक जुमला है। वो सिर्फ और सिर्फ एक धंधा है। नौकरी देने की बात जब करते है तो समझ लीजिये कुछ जमीनें और लिखवाने के जुगाड़ में लग गए है।" जनता दल यूनाइटेड के नेता ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में हुए कार्यों, विशेषकर महिलाओं के सशक्तिकरण और शिक्षा बजट में वृद्धि का उल्लेख किया। चिराग पासवान को लेकर एनडीए में चल रही खींचतान और सीट बंटवारे पर भी चर्चा हुई। जन स्वराज पार्टी ने भी रोजगार और शिक्षा के मुद्दों को उठाया।