System Collapse: भोपाल में सड़क नहीं, धंस गया सरकारी सिस्टम! भ्रष्टाचार पर मचा बवाल
एबीपी न्यूज़ | 14 Oct 2025 09:58 PM (IST)
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है, जहां एनडीए और महागठबंधन दोनों में सीट बंटवारे पर गतिरोध बना हुआ है. इस बीच, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हरियाणा में दलित आईपीएस अधिकारी वाई. पूरण कुमार के आत्महत्या मामले में उनके परिवार से मुलाकात की. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दलितों को दबाया जा रहा है. दूसरी ओर, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 305 करोड़ रुपये की लागत से बने बाईपास का एक बड़ा हिस्सा धंस गया है, जिसने सरकारी निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस घटना पर विपक्ष ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है, जबकि सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं. पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का एक पुराना बयान भी चर्चा में है. इसके अतिरिक्त, धनतेरस और दिवाली से ठीक पहले सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल आया है. वैश्विक तनाव और आर्थिक अनिश्चितता के कारण सोना 1,25,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गया है, जिससे त्योहारों और शादियों के लिए खरीदारी करना चुनौतीपूर्ण हो गया है.