Bihar Election Dates: दो चरणों में होगा Bihar चुनाव, 5-10 नवंबर के बीच Voting संभव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 06 Oct 2025 01:46 PM (IST)
चुनाव आयोग आज शाम 4 बजे बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करेगा। दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी। नई विधानसभा का गठन 22 नवंबर 2025 तक पूरा होना है। सभी राजनीतिक दलों ने छठ के बाद मतदान कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, इस बार बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हो सकते हैं। पिछली बार 2020 में तीन चरणों में मतदान हुआ था। सूत्रों के मुताबिक, पहले चरण का मतदान नवंबर के पहले हफ्ते में और दूसरे चरण का मतदान 5 से 10 नवंबर के बीच संभव है। मतगणना 15 नवंबर से पहले पूरी कर ली जाएगी। यह चुनाव स्पेशल इंटेंसिव वोटर लिस्ट (SIR) प्रक्रिया पूरी होने के बाद पहला विधानसभा चुनाव होगा।