Bihar Election: 'काट-छांटकर वायरल..', धमकी के वायरल वीडियो पर बोले Lalan Singh | Breaking
एबीपी न्यूज़ टीवी | 05 Nov 2025 02:58 PM (IST)
Hindi News; Bihar Election: 'काट-छांटकर वायरल..', धमकी के वायरल वीडियो पर बोले Lalan Singh | Breaking बिहार में कल पहले दौर का मतदान होना है...लेकिन उससे पहले एक नया शोर बिहार के सियासी गलियारों में गूंज रहा है...और ये शोर एक विवादित वीडियो को लेकर है...वो वीडियो जिसके जरिए महागठबंधन ने आरोप लगाया है कि एनडीए के मंगलराज में वोटरों को धमकाया जा रहा है...वीडियो केंद्रीय मंत्री ललन सिंह का है...वीडियो आरजेडी ने जारी किया था...और उसके बाद ललन सिंह के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है...इस बीच मामले पर ललन सिंह की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है...