Bihar Election: Patna में CWC की बैठक, Congress का 'बदलाव' का दावा!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 12:26 PM (IST)
बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस की केंद्रीय कार्यसमिति (CWC) की बैठक जारी है। इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई बड़े नेता मौजूद हैं। एक तरफ कांग्रेस CWC की बैठक हो रही है, वहीं बिहार में अतिपिछड़ा वर्ग को साधने के लिए महागठबंधन की तरफ से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव 'अतिपिछड़ा न्याय संकल्प' लॉन्च करेंगे। अति पिछड़ा समाज की आबादी 36 फीसदी है, जो परंपरागत तौर पर नीतीश कुमार के वोटर माने जाते हैं। बिहार बीजेपी की दो दिवसीय बैठक भी आज से शुरू हो गई है, जिसमें उम्मीदवारों के चयन और NDA में सीट बंटवारे पर चर्चा की जाएगी। बिहार के किशनगंज में ओवैसी की चार दिनों की 'सीमांचल न्याय यात्रा' भी आज से शुरू हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने दावा किया है कि इस बैठक के साथ ही बिहार में बदलाव की बयार आएगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि "बीजेपी सरकारें भी धार्मिक ध्रुवीकरण के मौके तलाशती हैं।" बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं।