Bihar Election 2025: मतदान के बाद किस पार्टी ने क्या दावे किए ? । NDA । India Alliance
एबीपी न्यूज़ | 07 Nov 2025 06:03 PM (IST)
बिहार में पहले चरण की 121 सीटों पर कल चुनाव हुआ... और बंपर 64.66% वोटिंग हुई है... सियासी पंडित बता रहे हैं कि अगर दूसरे और आखिरी फेज की 122 सीटों पर भी इसी तरह वोटिंग हुई, तो यह बिहार की राजनीति को पूरी तरह बदल सकती है....कम से कम आंकड़े तो यही गवाही दे रहे हैं.. 64.66% वोटिंग एक रिकॉर्ड है। 2020 चुनाव के पहले फेज में सिर्फ 55.68% वोटिंग हुई थी, हालांकि तब चुनाव 3 फेज में हुआ था और पहले फेज में सीटें भी 71 थीं....आजादी के बाद हुए कुल 17 विधानसभा चुनाव के नतीजों से साफ है कि जब-जब बिहार में 5% से ज्यादा वोटिंग बढ़ी या घटी, तो राज्य में सत्ता ही नहीं सियासी दौर भी बदल गया... ये आंकड़े इस बार किस तरफ इशारा कर रहे हैं.. हालांकि बिहार के सभी सियासी सूरमा ये दावा कर रहे हैं कि ज्यादा मतदान उनके पक्ष में है..