Bihar Election 2025: Tejashwi ने दूसरे दौर के चुनाव से पहले चला आरक्षण वाला दांव | OBC Reservation
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Nov 2025 06:19 PM (IST)
बिहार में दूसरे दौर का प्रचार अंतिम दौर में है...लड़ाई बुर्का, कट्टा, रंगदारी से होते होते अब आरक्षण तक आ गई है। पहले चरण से पहले तेजस्वी ने महिलाओं को एकमुश्त 30 हजार देने की घोषणा कर दांव चला था, और दूसरे चरण के आखिरी में आरक्षण पर सियासी दांव चल दिया है।बिहार में दूसरे दौर का प्रचार अंतिम दौर में है...लड़ाई बुर्का, कट्टा, रंगदारी से होते होते अब आरक्षण तक आ गई है। पहले चरण से पहले तेजस्वी ने महिलाओं को एकमुश्त 30 हजार देने की घोषणा कर दांव चला था, और दूसरे चरण के आखिरी में आरक्षण पर सियासी दांव चल दिया है।