Bihar Election 2025: प्रचार करने पहुंचे थे पवन सिंह पंडाल गिरने से मची अफरातफरी | Khesari | NDA
मोतिहारी में दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भोजपुरी स्टार पवन सिंह की सभा में पंडाल गिर गया । दरअसल मधुबन विधानसभा क्षेत्र के पकड़ीदयाल में पवन सिंह मंच से भीड़ को संबोधित कर रहे थे । तभी सभा स्थल के सामने बनाया गया पंडाल अचानक भरभराकर गिर पड़ा । टेंट के ऊपर काफी लोग चढ़कर पवन सिंह को नजदीक से देखना और सुनना चाह रहे थे । पंडाल को खड़ा करने के लिए लगाई गली बल्ली लोगों का बोझ झेल नहीं पाई और गिर गई । पंडाल गिरते ही ऊपर चढ़े लोग भी धड़ाम से गिर पड़े । नीचे खड़े और बैठे लोग भी पंडाल के नीचे दब गए । मौके पर अफरातफरी मच गई । हालांकि किसी के चोटिल होने की कोई सूचना नहीं है । सभा में मौजूद लोगों ने पंडाल के नीचे दबे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। भोजपुरी स्टार पवन सिंह को देखने के लिए इलाके में भारी भीड़ सभा में पहुंची थी । लोग आसपास के छतों पर भी चढ़े हुए थे ।