Bihar Election 2025: NDA में सीटों पर संग्राम, Samrat Choudhary के घर BJP-JDU की 'महाबैठक'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 10 Oct 2025 02:46 PM (IST)
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर NDA में सीट बंटवारे पर अंतिम दौर की बातचीत जारी है। इसी सिलसिले में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के आवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक हो रही है, जिसमें BJP और JDU के शीर्ष नेता शामिल हैं। बैठक में धर्मेंद्र प्रधान और विनोद तावड़े जैसे बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ जेडीयू कोटे के मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं। हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष मांझी का सबसे महत्वपूर्ण बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा, '24 घंटे में सीटों का बंटवारा हो जाएगा।' संतोष मांझी ने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी पार्टी को स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए कम से कम 8 से 9 सीटें जीतनी होंगी, इसलिए वे जीतने वाली सीटों पर ही चुनाव लड़ना चाहते हैं। इस बैठक का मुख्य एजेंडा विभिन्न दलों के बीच सीटों का फॉर्मूला तय करना है ताकि चुनावी मैदान में एकजुट होकर उतरा जा सके।