Bihar Election 2025: बिहार में तेजस्वी की सरकार बनी तो आ जाएगी नौकरियों की बहार!
शुरुआत उन तस्वीरों के साथ..जो हैरान और परेशान करने वाली हैं... मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्कूल वैन के ड्राइवर ने कई लोगों की जिंदगी खतरे में डाल दी..इस ड्राइवर ने सड़क किनारे खड़ी कई गाड़ियों को कुचल डाला......एक अच्छे अधिकारी की पहचान क्या होती है? यही ना...कि वो जनता के लिए काम करे...गुस्से पर काबू रखे...लेकिन ऐसा होता नहीं है...आदमी अधिकारी क्या बनता है...पूरी दुनिया उसे अपने कदमों में नजर आने लगती है...एक ऐसा ही मामला राजस्थान से आया...जहां SDM को इसका खामियाजा भुगतना पड़ गया... दिवाली पर अगर आपको कोई सोनपापड़ी गिफ्ट करता है...तो आप क्या सोचते हैं ? हो सकता है कि आप वो सोनपापड़ी किसी और को दे देते हों...लेकिन एक फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों ने सोनपापड़ी फैक्ट्री के दरवाजे पर ही फेंक दी...कर्मचारियों को उम्मीद थी कि इस दिवाली पर कुछ अच्छा तोहफा मिलेगा...लेकिन जब सोनपापड़ी बंटी...तो उनका दिल टूट गया... बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है...14 नवंबर को नतीजे आएंगे...लेकिन कहा जा रहा है कि अभी से ही NDA दो सीटों पर...और महागठबंधन एक सीट पर आगे चल रहा है... इस दावे के पीछे एक मजबूत आधार भी है...वो मजबूत आधार आगे आपको दिखाएंगे... और बात करेंगे दलितों के साथ होने वाले अमानवीय व्यवहार की...रायबरेली के हरिओम वाल्मिकी को आप भूले नहीं होंगे...जिसे पीट-पीटकर मार दिया गया था...अब उत्तरप्रदेश से एक बार फिर इंसानियत को कलंकित करने वाली तस्वीर सामने आई है...आरोप है कि एक बुजुर्ग को पेशाब चाटने पर मजबूर किया गया...इसकी पूरी कहानी आगे आपको दिखाएंगे...