एक्सप्लोरर
BIHAR BATTLE: BJP का नया 'फॉर्मूला', सिंगर मैथिली और 'सिंघम' मैदान में, JDU के टिकट पर बाहुबली!
बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं, जहाँ प्रमुख राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं. इस बार के टिकट बंटवारे में कई चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. भाजपा ने लोक गायिका मैथिली ठाकुर को अलीनगर से और पूर्व पुलिस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से मैदान में उतारा है. मैथिली ठाकुर ने भाजपा में शामिल होने के बाद समाज सेवा और पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही. वहीं, जदयू ने बाहुबली अनंत सिंह, धूमल सिंह और पप्पू पांडे जैसे नेताओं पर दांव लगाया है. राजद ने भी बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शाहब को रघुनाथपुर से उम्मीदवार बनाकर सियासी पारा बढ़ा दिया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने राघोपुर से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस बीच, विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर घमासान जारी है, जहाँ राजद और कांग्रेस के बीच सीटों की संख्या पर खींचतान बनी हुई है. राजद ने कांग्रेस के लिए 58 सीटों की सीमा तय की है, जबकि कांग्रेस 65 सीटों पर अड़ी है. सत्ताधारी खेमा इस आंतरिक कलह पर तंज कस रहा है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने स्टार प्रचारक के रूप में मैदान में उतारा है, जिनकी लगभग 25 रैलियां प्रस्तावित हैं. एक अन्य महत्वपूर्ण घटनाक्रम में, महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में नक्सल नेता वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू दादा ने अपने 60 साथियों के साथ उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है.
न्यूज़
Delhi Red Fort Blast: धमाके वाली जगह पहुंचे गृहमंत्री Amit Shah
और देखें



























