Bihar Election 2025: नतीजे आने से पहले बिहार में JDU ने जंगलराज को लेकर RJD को किया टारगेट
बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर नेताओं की जनसभा जारी है. शुक्रवार (07 नवंबर, 2025) को गयाजी के वजीरगंज में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के पक्ष में तेज प्रताप यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव के लिए प्रत्याशी को जिताना होगा. अगर दूसरे के चक्कर में आ जाइएगा तो फिर पां साल बैठ जाएगा, कुछ होना जाना नहीं है. आरजेडी का बिना नाम लिए कहा कि हरा पार्टी वाला लोगों को भरमा रहा है. बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. इसको लेकर नेताओं की जनसभा जारी है. शुक्रवार (07 नवंबर, 2025) को गयाजी के वजीरगंज में जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी के पक्ष में तेज प्रताप यादव ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभा में उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी नहीं स्मार्ट गांव के लिए प्रत्याशी को जिताना होगा. अगर दूसरे के चक्कर में आ जाइएगा तो फिर पां साल बैठ जाएगा, कुछ होना जाना नहीं है. आरजेडी का बिना नाम लिए कहा कि हरा पार्टी वाला लोगों को भरमा रहा है.