Bihar Domicile Policy: छात्रों की मांग, Bihar में 90% Domicile नीति हो लागू
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jun 2025 02:04 PM (IST)
बिहार के पटना में छात्र 'संपूर्ण क्रांति दिवस' के अवसर पर डोमिसाइल नीति को 90% तक लागू करने की मांग को लेकर सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों का स्पष्ट कहना है, "इस बार हम लोग की बिहार में डोमिसाइल लागू हो...90 परसेंट," और वे बाहरी राज्यों के युवाओं द्वारा नौकरी के अवसर छीन लिए जाने से चिंतित हैं। प्रदर्शनकारी छात्र मुख्यमंत्री आवास तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन उन्हें गांधी मैदान, जेपी गोलंबर पर रोक दिया गया; छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन पूरे बिहार में फैलेगा।