Bihar Dalit Minor Death: मुजफ्फरपुर रेप पीड़िता की मौत पर बवाल, PMCH पर लापरवाही, Congress का हल्ला
एबीपी न्यूज़ टीवी | 02 Jun 2025 02:27 PM (IST)
बिहार के मुजफ्फरपुर में 26 मई को बलात्कार की शिकार हुई दलित नाबालिग बच्ची की पटना PMCH में मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि अस्पताल में बेड खाली न होने के कारण बच्ची को भर्ती करने और इलाज शुरू करने में कई घंटों की देरी हुई, जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया। इस घटना के विरोध में Congress कार्यकर्ता पटना की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने न्यायिक जांच व दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए कहा, "न्यायिक जांच हो...फास्ट ट्रैक के माध्यम से उस बच्ची के बलात्कारी को फांसी की सजा मिले।