R.K. Singh BJP Rebellion: R.K. Singh का BJP से 'अलग' रास्ता, क्षत्रिय गोलबंदी से बढ़ाएंगे सियासी कद!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 24 Sep 2025 11:06 PM (IST)
कांग्रेस वर्किंग कमिटी (CWC) की बैठक 85 साल बाद पटना में आयोजित हुई, जहां राहुल गांधी ने जाति जनगणना और आरक्षण के मुद्दों पर जोर दिया. महागठबंधन ने 'अति पिछड़ा न्याय संकल्प' दस्तावेज जारी किया, जिसमें पंचायत और नगर निकाय में 30 फीसदी आरक्षण, भूमिहीनों को जमीन, 25 करोड़ तक के सरकारी ठेकों में 50 फीसदी आरक्षण और निजी शिक्षण संस्थानों में प्रवेश में आरक्षण जैसे वादे शामिल हैं. राहुल गांधी ने देशव्यापी जाति जनगणना और 50% आरक्षण की सीमा तोड़ने की बात कही. मल्लिकार्जुन खरगे ने एनडीए में आंतरिक कलह का आरोप लगाया. इस बीच, पूर्व केंद्रीय मंत्री आर.के. सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से अलग होने का संकेत दिया है. उन्होंने 'क्षत्रिय कल्याण संगठन' के बैनर तले प्रदेश भर के राजपूतों को एकजुट करना शुरू किया है. आरा में समर्थकों के साथ बैठक कर उन्होंने क्षत्रिय समाज से चुनाव में अपनी ताकत दिखाने की अपील की. आर.के. सिंह ने अपनी पार्टी बनाने पर विचार करने को कहा और बिहार बीजेपी नेतृत्व पर राजपूतों की कम भागीदारी पर सवाल उठाए. 2014 और 2019 में आरा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद, 2024 में हारने के बाद से आर.के. सिंह हाशिए पर थे. बिहार में राजपूतों की आबादी 3.45 फीसदी है. ये घटनाक्रम बिहार की आगामी राजनीति और विधानसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं.